जयपुर में अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ... कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का लगाया आरोप, बोले- कांग्रेस में गांधी परिवार में जन्म लेने से ही लोग पीएम बन जाते, बीजेपी में कामकाज के आधार पर बढ़ता ओहदा. अमित शाह का दावा राजस्थान में फिर बनेगी बीजेपी सरकार, राज्य को केंद्र में बीजेपी सरकार के साथ मिलेगी विकास की डबल इंजन वाली ट्रेन. अमित शाह ने राहुल गांधी से किया सवाल, बताएं सिद्धू उनकी सलाह पर कैसे गए पाकिस्तान?. जयपुर में अमित शाह ने बुलंदशहर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, कहा- इस घटना पर राजनीति ठीक नहीं.
Amit Shahs done a press conference in Jaipur, and accused that congress is doing politics of appeasement. He said that people who were born into the Gandhi family become PM. Amit Shahs claim that BJP will be agian come in power in Rajasthan and state will get double engined train of development. Amit Shah questioned Rahul Gandhi that how did Sidhu go to Pakistan without his advice? In Jaipur, Amit Shah termed the incident of Bulandshahr as unfortunate, said- politics is not right on this incident.