बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का एक और विवादित बयान. दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बताया नक्सली, कहा- आतंकियों वाला काम कर रहे हैं केजरीवाल. दिल्ली में बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के घर पहुंची पुलिस. धमकी से जुड़े मामले में की तफ्तीश. शाहीन बाग में बंदूक लहराने वाले मोहम्मद लुकमान पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस. पूछताछ के लिए लुकमान को किया तलब. संबित पात्रा ने लुकमान का आम आदमी पार्टी से जोड़ा नाता . शाहीन बाग को ट्वीट में लिखा तौहीन बाग, प्रदर्शन को सुरक्षा के लिए बताया खतरा.
After his objectionable remarks on Shaheen Bagh, BJP leader Parvesh Verma sparked yet another controversy when he referred to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal as a terrorist. Addressing a rally in Delhi on Wednesday, Parvesh Verma compared the Delhi CM to a terrorist and said, In Delhi, many natwarlals and terrorists like Kejriwal are hiding. I do not understand if we should fight with terrorists in Kashmir or with terrorist Kejriwal in Delhi.