बजट सत्र का आज अंतिम दिन, आज लोकसभा में राफेल सौदे पर सरकार पेश कर सकती है CAG की रिपोर्ट, राफेल की कीमत का नहीं होगा जिक्र. सूत्रों के मुताबिक- सीएजी रिपोर्ट में 11 रक्षा सौदों के साथ राफेल का किया गया है तुलनात्मक मूल्यांकन. राफेल मामले पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा...राहुल गांधी बोले राफेल पर आज फिर करेंगे दूध का दूध पानी का पानी. दिल्ली में कांग्रेस की जनरल बाडी मीटिंग...सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे.