दिल्ली में हरियाणा की सियासत की हलचल तेज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल निर्दलीय विधायकों से कर रहे हैं मुलाकात. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी निर्दलीय विधायकों की मुलाकात, हरियाणा के बीजेपी के प्रभारी और महासचिव भी मिलेंगे नड्डा से. कैप्टन अभिमन्यु भी हरियाणा भवन में मौजूद, सोनीपत के बीजेपी विधायक रमेश कौशिक भी दिल्ली में. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी की स्थिति मजबूत. 5 निर्दलीय विधायकों ने सौंपा समर्थन.
Manohar Lal Khattar is meeting with independent MLAs. Independent MLAs are also meeting with executive chairman of BJP JP Nadda. 5 independent MLAs have given their support for BJP to make government in Haryana.