आज जम्मू कश्मीर की आम जनता के प्रतिनिधि मंडल से मिलेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की बाद सीधे अवाम से शाह की पहली मुलाकात. जम्मू कश्मीर से आया है करीब 100 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल. गृह मंत्रालय में होगी मुलाकात. सूत्रों के मुताबिक इस डेलिगेशन में तमाम सरपंचों के साथ पुलवामा, कश्मीर, जम्मू और लद्दाख से जुड़े स्थानीय निवासी हैं शामिल. धारा 370 हटने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों का आज लेह-लद्दाख दौरा, कारोबार और नौकरी को लेकर प्रशासन से होगी चर्चा.