जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नगरोटा में 4 आतंकियों का सुरक्षाबलों पर हमला, तीन दहशतगर्द ढेर. ट्रक में छुप कर जा रहे थे आतंकी, चेकिंग के दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग. मारे गए आतंकियों ने पहनी थी पहचान छिपाने के लिए आर्मी ड्रेस.. जानकारी के मुताबिक हमले के लिए जा रहे थे कश्मीर. पुलिस के मुताबिक कठुआ की तरफ से घुसपैठ की आशंका.. आत्मघाती हमले की फिराक में थे आंतकी. अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, ऑपरेशन जारी.
Three terrorists were killed on Friday in an encounter that broke out after a group of militants opened fire at a police team at a toll plaza on the Jammu-Srinagar national highway. According to the Jammu and Kashmir Police, the terrorist group is suspected to have infiltrated from along the International Border (IB) in Kathua district to execute an attack.