लातूर में पीएम मोदी (PM Modi) के शहीदों के नाम पर वोट मांगने पर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस और CPM ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत के बाद एक्शन में आया चुनाव आयोग, जल्द से जल्द मांगी रिपोर्ट. पीएम (PM Modi) ने पहली बार वोट (Vote) डाल रहे लोगों से की थी शहीदों के नाम पर वोट देने की अपील, एयर स्ट्राइक (airstrike) और पुलवामा शहीद के नाम पर मांगे थे वोट. विपक्ष ने मोदी के बयान को बताया आचार संहिता का उल्लंघन... चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनावी फायदे के लिए सेना के नाम के इस्तेमाल ना करने की जारी की थी एडवाजरी. पीएम के बयान पर अखिलेश यादव का तंज... शहीदों के नाम पर वोट मांगने को बताया बेशर्मी.
The Election Commission has taken cognizance of PM Narendra Modi remarks asking first time voters to dedicate their vote to those who carried out the air strike in Balakot and has sought a report from poll officials in Maharashtra. Chief electoral officer of Maharashtra has been asked to submit a report. Watch top 50 News in video.