दिल्ली के बदरपुर में बीएसपी उम्मीदवार और पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा पर हमला. गंभीर रूप से हुए घायल. अज्ञात हमलावरों ने बीएसपी उम्मीदवार की गाड़ी में भी की तोड़फोड़. बीती रात करीब डेढ़ बजे बदरपुर के पास मोलरबंद इलाके में नारायण दत्त शर्मा पर हुआ हमला. आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके हैं नारायण दत्त शर्मा. इस बार टिकट नहीं मिलने पर थामा था बीएसपी का दामन. नारायण दत्त शर्मा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में AAP का टिकट बेचने का लगाया था आरोप, AAP ने बदरपुर से राम सिंह को दिया है टिकट.
BSP candidate from Badarpur area of Delhi, Narayan Dutt Sharma has alleged that he was attacked by a group of people when he was returning from a meeting ahead of the forthcoming assembly elections in the national capital. According to BSP leader, 8-10 men in a vehicle, attacked his vehicle last night while he was returning from a meeting. He said, I was injured due to shards of glass. I suspect that people against whom I am fighting election, are behind this.