आज मुंबई में बगैर समन के ही ED के दफ्तर में पेश होंगे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, जांच एजेंसी ने कहा- हम पवार को दफ्तर में नहीं घुसने देंगे. बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की ED दफ्तर में जांच, ड्रोन से भी रखी जा रही नजर, धारा 144 लगाई गई. कई एनसीपी नेता शरद पवार से उनके आवास पर मिले, मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने भी की मुलाकात. शरद पवार की ED में हाजिरी से पहले पार्टी कार्यकर्ता उनके घर और पार्टी दफ्तर पहुंचे, समर्थन में की नारेबाजी.
Prohibitory orders have been imposed outside the office of Enforcement Directorate (ED) at Ballard Pier and in other areas of south Mumbai in view of NCP President Sharad Pawar planned visit on September 27. The Nationalist Congress Party (NCP) chief, named in a money laundering case by the ED in connection with alleged scam of Rs 25,000 crore in a Maharashtra State Cooperative Bank, has said that he will visit the ED office, even though it has not summoned him yet.