राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों से पीएम मोदी आज शाम करेंगे मुलाकात. पीएम आवास पर होगी बात. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा. दो महीने के अंदर शुरू होगा राम मंदिरा का निर्माण. मंदिर का जो प्रारुप वीएचपी ने बनाया था. उसकी के मुताबिक बनेगा राम मंदिर. कार्यशाला में तैयार पत्थरों को होगा इस्तेमाल. दिल्ली में कल हुई राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट की पहली बैठक, महंत नृत्य गोपाल दास को चुना गया अध्यक्ष. पीएम मोदी के पूर्व सचिव नृपेंद्र मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भवन निर्माण कमेटी के मुखिया का संभालेंगे कामकाज.
After appointing the chairman of the Ram Mandir Trust, sources have reported that all members of the Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust will meet PM Modi at his residence on Thursday. The meeting which is scheduled at 5:30 PM at the Prime Minister's Lok Kalyan Marg residence is to invite PM Modi to lay the foundation stone. The first meeting of the trust was held on Wednesday to elect its Chairman and general secretary.