बलात्कार पर दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में बरपा हंगामा. राहुल के रेप इन इंडिया वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने उनके खिलाफ संभाला मोर्चा, बीजेपी की महिलाओं सांसदों ने की नारेबाजी. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की कहा, गांधी परिवार के शख्स का बयान शर्मनाक. स्मृति इरानी की मांग. महिलाओं के अपमान के लिए राहुल गांधी को मिलनी चाहिए सजा.
Congress leader Rahul Gandhi Rape in India comment triggered an uproar in the Lok Sabha on Friday as the BJP accused him of insulting all women with his comments and sought his apology. Attacking Gandhi, BJP's Smriti Irani said. It is happened for the first time in history of India that Gandhi family son is saying come and rape women in India.