राजस्थान के झुनझुनू भारी बारिश के बाद अंडर पास में फंसी कार. लोगों ने कार में फंसे 5 लोगो को किया रेस्क्यू. अंडरपास में छत तक डूबी कार के चलते दिखे वाइपर. गनीमत रही, सभी 5 यात्री रहे सुरक्षित. देर तक कार को बाहर निकालने की हुई जद्दोजहत, बाद में ट्रैक्टर के जरिए कार को खींचकर निकाला गया बाहर. ठाणे में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की मुसीबत, खुली नगर पालिका की पोल. सड़क पर सैलाब पार करते वक्त गड्ढे में पड़ा लड़की का पैर, पानी में गिरी गिरी लड़की. लोगों ने दौड़कर किया रेस्क्यू.
Locals here rescued five people from a car which had goten stuck at the waterlogged Untwalia-Bissau railway underpass. The wife and three children of a Nohar based Public Health Engineering Department official were travelling, along with their driver, to Alwar when the got stuck midway at the underpass on Thursday.