शाहीन बाग पर बातचीत के बीच एक रास्ता खुला. 70 दिन बाद नोएडा से कालिंदी कुंज सड़क पर दौड़ी गाड़ियां. नोएडा के महामाया फ्लाइओवर से एक रास्ता खुला- पुलिस ने रोड से हटाई बैरिकेडिंग. यूपी पुलिस ने कालिन्दीकुंज से फरीदाबाद और जैतपुर की तरफ जाने वाले रास्ते को खोला. लोगों की मिली बड़ी राहत. शाहीन बाग पर तीसरे दौर की बातचीत आज शाम 4 बजे पहुंचेंगे वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन. कल दूसरे दिन भी शाहीन बाग में पहुंचे थे वार्ताकार. लेकिन हटने के लिए तैयार नहीं हैं प्रदर्शनकारी.
The Kalindi Kunj-Shaheen Bagh stretch that connects Delhi with Noida has been opened on Friday after 69 days of remaining closed due to the ongoing protests against the Citizenship (Amendment) Act (CAA). Restrictions were imposed on the Kalindi Kunj-Shaheen Bagh stretch and Okhla underpass on December 15 last year. The Kalindi Kunj stretch is important as it connects Delhi, Faridabad (Haryana) and Noida (Uttar Pradesh) and commuters who use these roads were earlier forced to take alternative routes Delhi-Noida-Delhi (DND) Expressway and Ashram.