दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अफसरों के सामने शरजील इमाम ने कबूला, मेरा ही वीडियो, नहीं हुई कोई छेड़छाड़. शरजील ने कहा, ये मेरा पूरा भाषण नहीं. एक घंटे का है वीडियो. भाषण देते देते बोल गया जोश जोश में. 25 जनवरी को बिहार के फुलवारी शरीफ में भाषण दे रहा था शरजील, इसी दौरान पता चला एफआईआर के बारे में. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक शरजील, मोबाइल बंद कर पहुंचा जहानाबाद, गिरफ्तारी तक रहा गांव में. शरजील को लेकर कन्हैया कुमार का सरकार पर हमला... बोले दिल्ली चुनाव खत्म होते ही शरजील का मामला हो जाएगा खत्म.
JNU student and anti-CAA activist Sharjeel Imam, who was arrested by the Delhi Police Crime branch from Jehanabad of Bihar in a sedition case, has admitted that the viral videos of his alleged inflammatory speeches at the Jamia Millia Islamia University and Aligarh Muslim University were genuine, news agency ANI quoted Delhi Police sources as saying.