महाराष्ट्र में सरकार के खिलाफ याचिका पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई. शिवसेना, कांग्रेस और NCP की याचिका. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को भेजा नोटिस. सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को आज किया तलब. सुप्रीम कोर्ट ने सीएम फडणवीस का राज्यपाल को सौंपा गया समर्थन पत्र और राज्यपाल का लेटर मांगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से दोनों पत्र आज दिखाने को कहा. शिवसेना, NCP और कांग्रेस ने NCP के 41 विधायकों के बीजेपी के साथ नहीं होने का दिया हवाला. मौजूदा सरकार के गठन को लोकतंत्र से विश्वासघात और उसकी हत्या करार दिया.
The Supreme Court on Sunday asked Solicitor General Tushar Mehta to place before it on Monday morning the letters of Maharashtra Governor recommending revocation of President rule in the state and inviting Devendra Fadnavis to form a government. In the special hearing on a holiday, the apex court also issued notices to the Centre, Maharashtra government on the petition filed by Shiv Sena,NCP, Congress combine against the Maharashtra Governors decision to swear in Fadnavis as chief minister.