महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की कैबिनेट की पहली बैठक, किसानों की कर्जमाफी पर जल्द फैसले का वादा. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र के किसानों से अब तक हुआ धोखा, बेमौसम बारिश से खस्ताहाल किसानों पर दो दिन में सचिवों से मांगी रिपोर्ट. सीएम उद्धव ठाकरे पहली कैबिनेट बैठक में किया फैसला, रायगढ़ में शिवाजी किले के लिए 20 करोड़ रुपये देने का एलान, कुल 600 करोड़ की होगी परियोजना. महाराष्ट्र में मूल निवासियों की नौकरी के लिए कानून में होगा बदलाव, मौजूदा और नई कंपनियों में 80 फीसदी स्थानीय निवासियों को नौकरी का होगा प्रावधान. महाराष्ट्र सरकार गठबंधन के सहयोगी दलों और मंत्री मंडल के लिए बीच समन्वय के लिए दो पैनलों का करेगी गठन.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray held his first cabinet meeting at Sahyadri Guest House here after taking oath of office on Thursday evening. Shiv Sena ministers Eknath Shinde and Subhash Desai, Congress ministers Balasaheb Thorat and Nitin Raut and NCP ministers Chhagan Bhujbal and Jayant Patil were seen arriving at the venue of the meeting in south Mumbai. Thackeray heads the Maharashtra Vikas Aghadi of three parties. Two leaders from each of the three parties were sworn in as ministers alongwith him at a ceremony at Shivaji Park on Thursday evening.