विधानसभा में यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश. योगी सरकार ने रखा 5 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट. बजट में सरकार ने शुरू की 10 हजार करोड़ की नई योजनाएं. बजट में कानपुर, आगरा, गोरखपुर समेत कई शहरों में मेट्रो के लिए राशि आवंटित. लखनऊ में राष्ट्रीय प्ररेणा स्थल की होगी स्थापना. बजट में दिल्ली मेरठ रूट के लिए 900 करोड़ आवंटित. यूपी में बनेगी फॉरेसिंक यूनिवर्सिटी. तलाशशुदा महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद. यूपी विधानसभा के परिसर में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन. कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा.
The Uttar Pradesh government on Tuesday presented a Rs 5, 12,860.72 crore budget for FY 2020-21 in the state assembly. The budget, the size of which is Rs 33,159 crore more than the last year budget, has provisions worth Rs 10,967.87 crore for new schemes. Finance Minister Suresh Kumar Khanna presented the budget in the presence of Chief Minister Yogi Adityanath.