उतराखंड के चकराता में पिछले 9 दिनों से बर्फ में फंसे 4 पर्यटकों को 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया. देहरादून से करीब 130 किलोमीटर दूर लोखंडी इलाके 5 फीट तक जमा थी बर्फ की चादर. बर्फ में फंसे पर्यटकों में एक महिला भी थी शामिल. जेसीबी की मदद से प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने रास्तों से हटाई बर्फ. पर्यटकों की गाड़ी भी निकाली. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बर्फबारी जारी. सर्द हवाएं बनी लोगों के लिए मुसीबत. उत्तराखंड के औली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने स्नो स्कूटर का लिया मजा. ITBP के डीजी भी थे साथ.