अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो चुका है. कल श्रद्धालु पवित्र गुफा पहुंचेंगे. जम्मू यात्री निवास से राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने जत्था को रवाना किया. भोले शंकर के लिए जयकारे लगे. बालटाल और पहलगाम रूट से यात्री जा सकेंगे. दोनों ही रास्तों पर सख्त पहरा दिया जा रहा है. आतंकी खतरे को देखते हुए अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में 40 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सेना की स्पेशल क्विक एक्शन टीम भी लगाई गई है. एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी. इस बार ढाई लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की उम्मीद की जा रही है.
The first batch of pilgrims of the annual Amarnath Yatra left the Bhagwati Nagar-base camp in Jammu for the Kashmir Valley this morning, amidst tight security. This first batch will reach the holy cave by Monday. This batch of pilgrims was formally flagged off by the Advisor to J&K Governor K.K.Sharma. 40 thousand soldiers have been deployed in the security of Amarnath pilgrims.