दिल्ली चुनाव की मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे हीं सियासी पारा भी चढ़ता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज ओखला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है शाहीन बाग जहां पिछले ढाई महीने से नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. बीजेपी प्रचार में आज से अपनी बड़ी ताकत झोकने वाली है. अमित शाह आज दिल्ली कैंट से 'डोर टू डोर' कैंपेन की शुरुआत करेंगे.
Voting for Delhi assembly elections to be held on February 8 and result to be announced on 11. As campaigning enters the last phase, BJP top leaders Amit Shah, JP Nadda and Yogi Adityanath to hold mega rallies in different parts of Delhi. Yogi Adityanath will hold a rally in Okhla constituency today.