कश्मीर मुद्दे पर UNHCR की जेनेवा बैठक में पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया. भारत के मामले में दखल देने की जगह अपने गिरेबां में झांके पाकिस्तान. भारत की सेकंड सेक्रेटरी कुमम मिनी देवी ने इस दौरान पाक को नसीहत देते हुए कहा कि धारा 370 भारत का आतंरिक मामला है और पाकिस्तान इस सच को स्वीकार करे. पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अक्टूबर में पेरिस में होने वाली FATF बैठक में ब्लैकलिस्ट होने की आशंका. देखिए 10 मिनट 50 खबरें.
India hits harder at Pakistan over Kashmir issue in the UNHRC meeting held in Geneva. Pakistan should review their doings instead of alleging India, said Second Secretary of India Kumam Mini Devi. Article 370 is an internal matter of India and Pakistan should accept this truth, she added. Watch 10 minutes 50 Khabren.