देश में कोरोना पोजिटिव केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों का आंकड़ा 639 तक जा पहुंचा. पूरे देश में कोरोना से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. कुल मरीजों की तादाद 36 हुई. मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर को भी कोरोना हुआ. संपर्क में आए 900 लोगों को अब क्वारंटीन किया जा रहा है. मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर गोपाल झा, उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाईं गईं.
As government prepare to fight the coronavirus pandemic, the number of coronavirus cases climbed to 639 in India on Thursday and the death toll rose to 15. Cases in Delhi rose to 36 on Thursday after a doctor, his daughter and wife and one other person tested positive. The doctor had come into contact with a woman who had returned from Saudi Arabia. Watch 50 news.