गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. आज वो सबसे पहले द्वारका में पूजापाठ करेंगे. ज्ञानवापी सर्वे के वीडियो और तस्वीरों को 30 मई को जारी किया जा सकता है, हिंदू और मुस्लिम पक्ष को सौंपे जाने का फैसला हो सकता है. अंजुमन इंतजामिया कमेटी सर्वे के वीडियो और तस्वीरों को जारी किए जाने के विरोध में है. कमेटी ने सार्वजनिक नहीं करने की अपील की है. विश्व वैदिक सनातन संघ ने सर्वे की तस्वीरों को सार्वजनिक नहीं करने की मांग की, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया. लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स, पोस्टर वायरल कर बड़ी संख्या में मुस्लिम बुलाए गए थे. देखें 10 मिनट 50 खबरें.