देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग अब निर्णायक मोड़ की तरफ पहुंच चुकी है. एक ओर जहां संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है तो वहीं दूसरी ओर दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है. लेकिन इस बीच बिहार के मुंगेर में कोरोना के नए केसों ने प्रशासन की पेशानी में बल ला दिए हैं.मुंगेर में कोरोना वायरस के नए मामले रिपोर्ट होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले के एक सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Two government schools in the state were closed on Thursday after 22 students in Munger and the principal of a school in Sariya block of Gaya district tested positive for Covid-19. Watch 10 minute 50 khabrein to keep a tab on other important news.