यूपी में बीजेपी के मिशन 2022 को गति देने फिर लखनऊ पहुंचे बीजेपी महासचिव बीएल संतोष. यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी साथ. बीएल संतोष और राधामोहन का दो दिवसीय है यूपी दौरा. बीएल संतोष यूपी में वैक्सीनेशन अभियान की करेंगे समीक्षा. सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- यूपी में अभी प्रतिदिन 6 लाख लोगों का हो रहा वैक्सीनेशन, जुलाई के पहले सप्ताह से 10 से 12 लाख लोगों को रोज होगा टीकाकरण. देखें 10 मिनट 50 ख़बरें.