देश में कोरोना रिटर्न का संकट बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 480 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 354 लोगों की मौत के मामले भी दर्ज किए गए. इस साल कोरोना से मरने वालों का ये अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा. देश में अभी देश में कुल 5 लाख 52 हजार 566 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज है. वहीं एक दिन के अंदर 41 हजार 280 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. बीमारी के बाद हुए स्वस्थ. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.
In the last 24 hours, 53 thousand 480 corona cases were reported across the country. Apart from this, 354 people also died from this virus on Tuesday. This is the largest figure of those who died of corona this year. For other news watch this video.