पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है. लगातार 21 वें दिन कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 21 पैसे बढ़ा है. दिल्ली में डीजल की कीमतें 80 रुपए 40 पैसे और पेट्रोल की कीमत भी बढ़कर 80 रुपए 38 पैसे हुई है. डीजल अब भी पेट्रोल से महंगा है. डीजल 21 दिनों में 11 रुपये महंगा हुआ है जिसकी वजह से मालभाड़ा बढ़ गया है. 21 दिनों में पेट्रोल भी 9 रुपये से ज्यादा बढ़ा है. देखें वीडियो.
Petrol-diesel price in Delhi witnessed a new hike on June 27. While petrol price in Delhi was hiked to Rs 80.38 per litre from Rs 80.13 the previous day, diesel rates were increased to Rs 80.40 a litre from Rs 80.19. Watch video for more details.