अफगानिस्तान के हालात पर भारत की बारीक नजर, विदेश मंत्री ने कहा सभी भारतीयों को निकालेंगे. राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा, भारतीयों के साथ सभी हिंदू सिखों को भी निकालेंगे. तालिबान को लेकर भारत में विवाद भरी बयानबाजी, मुनव्वर राणा बोले जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है. तालिबान की नई सरकार का खाका आया सामने, कॉउन्सिल करेगी सरकार का अगुवाई. आजतक से की तालिबान के दो बड़े नेताओं ने एक्सक्लुसिव बात, कहा - किसी को परेशान नहीं करेंगे, सरकारी कर्मचारियों को माफी. देखें 10 मिनट 50 खबरें.