10 मिनट 50 खबरों में अब तक की खास खबरों में देखिए, बुलंदशहर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार शाम इस बारे में जानकारी देते हुए यूपी पुलिस के आईजी क्राइम ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद सामने आई वीडियो फुटेज के आधार पर शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के एक खेत में गोकशी की आशंका के बाद बवाल शुरू हुआ. जिसकी शिकायत मिलने पर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. लेकिन उग्र लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी.
Five more individuals were on Friday arrested by the Uttar Pradesh police, with an army personnel's name also appearing among the accused in the FIR in connection with the Bulandshahr violence that claimed the life of a police officer. Inspector Subodh Kumar and a local youth were killed in Uttar Pradesh's Mahaw village in Bulandshahr district on Monday (December 3) when a mob went on a rampage over allegations of illegal cow slaughter. A civilian was also killed in the violent clashes.