सुबह सुबह की बारिश से दिल्ली में जलभराव का भारी संकट पैदा हो गया. सबसे ज्यादा बुरा हाल इंडिया गेट के आसपास के इलाकों का है. यहां सड़क पर घुटनों तक जलभराव दिखाई दिया. राजधानी में बारिश हो और जाम की स्थिति न उत्पन्न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. धौलाकुआं इलाके में घंटों जबरदस्त जाम देखने को मिली. इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कतें दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ी है. उधर दिल्ली के मथुरा रोड का हाल भी बुरा है. जोरदार बारिश के बाद सड़क पर समंदर जैसा नजारा दिखाई दिया. यही हाल दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों का है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
Heavy waterlogging was seen after the early morning rains in Delhi. The worst condition is in the areas around India Gate. Here knee-deep waterlogging was seen on the road. On the other hand, the condition of Mathura Road is also so bad. After the heavy rain, there was a sea-like view on the road. Watch video.