70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया. इस दौरान पीएम मोदी और मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मौजूद रहे. परेड के दौरान आकाश में वायुसेना का जलवा दिखा जब सेना के हेलीकॉप्टर रुद्र फॉर्मेशन में 180 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरे. नेत्र और जगुआर ने भी आसमाप में किया शौर्य का प्रदर्शन किया. 10 मिनट 50 खबर में देखिए गणतंत्र दिवस की परेड में और क्या कुछ रहा खास.
On the occasion of 70th Republic Day, President Ramnath Kovind hoisted the tricolor on the Rajpath. PM Modi and chief guest South Africa President Cyril Ramphosa were also present during this period. During the parade, the Indian Air Force helicopter passed 180 km in Rudra formation. Eye and Jaguar also demonstrated bravery in the Sky. Watch in 10 min 50 Khabar, highlights of Republic Day parade from Rajpath.