कराची में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. आत्मघाती हमलावर शारी बलोच की पहचान हो गई है. बता दें कि पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी मंगलवार को अचानक धमाके से दहल गई. यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रही एक वैन के पास अचानक से विस्फोट हुआ और आसपास आग ही आग फैल गई. इस धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बस का चालक भी शामिल है. इस पूरी घटना को एक बुर्के वाली महिला ने अंजाम दिया. कराची यूनिवर्सिटी में हुए इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. देखें 50 बड़ी खबरें.
A big disclosure has come in the terrorist attack in Pakistan's Karachi. Suicide bomber has been identified as Shari Baloch. Notably, Karachi University of Pakistan was shaken by a sudden explosion on Tuesday. A sudden explosion occurred near a van running in the university campus. Four people, including 3 Chinese citizens, died in this blast. The driver of the bus is also among the dead. This whole incident was carried out by a woman wearing a burqa. Watch top news.