पीएम मोदी के कोरोना टीके पर हैदराबाद के कांग्रेस नेता पोन्नम प्रभाकर का बयान, बोले- वैक्सीनेशन ठीक लेकिन कोरोना काल के नुकसान की भरपाई कैसे होगी? भोपाल में 85 साल के बुजुर्ग को लगा टीका, स्वास्थ्य मंत्री खुद व्हील चेयर पर बुजुर्ग को लेकर पहुंचे अस्पताल. मुंबई में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, काफी तादाद में टीका लगवाने आए बुजुर्ग. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी की पत्नी ने भी लगवाई वैक्सीन.
Hyderabad Congress leader Ponnam Prabhakar's responds to PM Modi's corona vaccine, says - Vaccination is fine but how will the damage of the corona period be compensated? Vaccination started in Mumbai, a large number of elderly people got vaccinated. The wife of CM Vijay Rupani of Gujarat also got the vaccine.