आज मुंबई पर समुद्री तूफान निसर्ग का खतरा, दोपहर बाद अलीबाग के तट से 120 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से टकरा सकता है तूफान. तूफान आने से पहले मुंबई में जोरदार बारिश, समंदर में उठ सकती हैं 6 फीट ऊंची लहरें. महाराष्ट्र के पालघर, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिलों में भी है हाई अलर्ट, 10 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया.एनडीआरएफ, सेना और दमकल की टीमें अलर्ट पर, मुंबई में भारी बारिश और तूफानी हवाओं से बिजली सप्लाई पर पड़ सकता है असर. अरब सागर में आगे बढ़ते तूफान का दिखने लगा असर, गुजरात के नाडियाड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, तूफान से पहले ही तर हुआ शहर. अरब सागर में कोस्ट गार्ड के जहाज और विमानों की लगातार चौकसी, मालवाहक जहाजों और मछुआरों को कर रहे हैं तूफान से अलर्ट. 10 मिनट 50 खबरें में देखें अन्य बड़ी खबरें.