दो राज्यों के सिर्फ दो शहरों में बिजली गिरने से 25 लोगों की गई जान, प्रयागराज में आकाशीय बिजली ने छीनी सबसे ज्यादा 14 जिंदगियां. आमेर किले के वॉच टावर पर जुटी थी सैलानियों की भीड़, इसी दौरान गिरी बिजली, भगदड़ में कई लोग पहाड़ी से गिरे. मध्य प्रदेश भी आकाशीय बिजली का कहर बरपा, कुल 7 लोगों की गई जान. पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना, किया ट्वीट- आकाशीय बिजली से हुई मौत बेहद दुखद. बिहार के मुजफ्फरपुर में सैलाब का कहर. देखें 10 मिनट 50 खबरें.