पश्चिम बंगाल में आज पहले दौर की वोटिंग के प्रचार का आखिरी दिन है. आज कई दिग्गज बंगाल में प्रचार करेंगे. ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में चुनावी रैली की. यहां ममता बनर्जी ने मंत्रोच्चार के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की. वहीं, बीजेपी की तरफ से आज मिथुन चक्रवर्ती प्रचार में उतरे. मिथुन चक्रवर्ती के बांकुरा के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. आज कई शहरों में मिथुन चक्रवर्ती को रोड शो करना है. आजतक से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार बीजेपी की चुनाव में जीत होगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Mithun Chakraborty's roadshow attracted massive crowd as the Bollywood superstar plunged into the political campaign for the BJP with a day left for the polls to begin. West Bengal will go to the first phase of polls on Saturday. Watch the video to keep a tab on other important news.