गर्मी के बाद उत्तर भारत पर मूसलाधार बारिश का जबरदस्त प्रहार हुआ है. मॉनसून के दस्तक के साथ ही कई शहरों में बड़ी आफत आ गई है. अजमेर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़क पर बाइक बहती नजर आई. एक अन्य वायरल वीडियो में रसोई गैस सिलेंडर भी बहते दिखे. कई लोग अपनी गाड़ियां बचाते नजर आए. वहीं उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश से नदी में उफान पर है. पानी के बहाव के कारण ड्राइवर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर छोड़ भाग निकले. उज्जैन में लगातार 3 दिनों से बारिश हो रही है जिसमें क्षिप्रा और चंबल नदी के तट पर कई मंदिर डूब गए हैं. ज्यादा जानने के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें का यह सेग्मेंट.
Some areas of North India have experienced floods due to heavy rainfall. From Uttar Pradesh to Mumbai, people are struggling to live here due to heavy rains. Flash floods were reported in Ajmer. In Uttarkashi, a JCB and tractor were seen being washed away in the overflowing water. Similar incidents have been reported in many areas. Watch the video for details.