सचिन पायलट और उनके सहयोगी 18 विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है. सुनवाई जारी है. कल सचिन गुट के वकील हरीश साल्वे ने हाईकोर्ट में बहस पूरी की थी. वहीं आज सुनवाई की शुरुआत मुकुल रोहतगी की दलील से हुई. राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में कहा किस्पीकर का नोटिस दसवें शेड्यूल को रोकने वाला है. स्पीकर ने बिना सुनवाई पूरी हुए विधायकों पर कार्रवाई का मन बनाया है. रोहतगी ने कहा, हाईकोर्ट के अधिकार को खत्म नहीं किया जा सकता और यह नहीं कहा जा सकता कि हाईकोर्ट विधानसभा के मामले में सुनवाई नहीं कर सकता. देखें वीडियो.