दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक, पीएम का किया गया अभिनंदन. संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का परिवारवादी पार्टियों पर वार, कहा ये पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं. पीएम ने अपने सांसदों को दिया एजेंडा, 2024 के लोकसभा चुनाव में परिवारवादी पार्टियों को उजागर करें. बैठक में बोले पीएम, बीजेपी में जिन सांसदो के बेटों को टिकट नहीं मिला हैं मेरी वजह से नहीं मिला हैं. पीएम ने कहा, कश्मीर फाइल्स अच्छी फ़िल्म हैं. सांसदों से कहा, आपको ये फिल्म देखनी चाहिए. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
At the BJP parliamentary party meeting on Tuesday, Prime Minister Narendra Modi emphatically declared that "family politics" would not be allowed in the BJP. Watch top headlines.