अपनी हरकत की वजह से इंदौर में बीजेपी के बैटमार नाम मशहूर हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि किसी का भी बेटा हो उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई. ज्यादा जानने और देशभर की बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें का यह सेगमेंट.
PM Narendra Modi has condemned the incident where BJP MLA Akash Vijayvargiya, son of BJP general Secratary Kailash beat up a civic official with a cricket bat. Civic official was performing his duty of during a demolition drive in Indore. PM Narendra Modi was addressing the BJP Parliamentary Party meet in which he expressed his anger over the Akash Vijayvargiya incident. For more details and latest news updates, watch video.