अमृतसर के निरंकारी भवन पर हुए हमले की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है और कहा है कि ये पंजाब में आईएसआई और खालिस्तान के स्लीपर सेल की करतूत हो सकती है. इस बीच पुलिस ने अमृतसर हमले से जुड़े हमलावरों की तस्वीरे जारी की है. इसके अलावा कार्यक्रम 10 मिनट 50 खबरोें में देखिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह रूट खुलने के बाद दिल्ली में प्रदूषण घटने की संभावना है. देखिए और भी ताजा खबरें....
Punjab police has said that Amritsar Nirankari Bhawan attack is an act of terror. Police has indicated that this could be a handiwork of ISI and Khalistani sleeper cells. Meanwhile Punjab police has released a video grab of two men suspected to have been involved in a deadly blast in Amritsar Nirankari Bhawan.These two man were seen on a motorcycle near the Nirankari Bhawan complex.