कंगना के मुंबई को पीओके जैसा बताने पर सामना में शिवसेना ने किया पलटवार. सामना में लिखा बाला साहब कहते थे राष्ट्रीय एकता का तुनतुना हर बार महाराष्ट्र के मामले में ही क्यों. मुंबई को लेकर टिप्पणियों पर चुप्पी को लेकर भी उठाए सवाल, लिखा मुंबई का चीरहरण हो रहा था, सब चुप बैठे थे. रामदास अठावले के कंगना का साथ देने पर भी सामना में एतराज, कहा- जिनका भीमराव अंबेडकर के विचारों से नाता नहीं वे महाराष्ट्र के विरोधियों का साथ दे रहे. देखिए 10 मिनट 50 खबरें.