प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है, मानकों में बदलाव से सर्वोच्च अदालत ने इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्रमोशन में आरक्षण का आधार और समर्थन करने वाले आंकड़े जरूरी हैं, इसके लिए समीक्षा की समय सीमा केंद्र सरकार तय करे. महाराष्ट्र में बीजेपी के 12 निलंबित विधायकों को बड़ी राहत मिली है, सुप्रीम कोर्ट ने सस्पेंशन रद्द किया और इसे असंवैधानिक बताया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सिर्फ उसी सत्र के लिये निलंबन हो सकता है, अनिश्चितकालीन सस्पेंशन तर्कहीन है. रेल भर्ती में धांधली के आरोपों पर छात्रों का गुस्सा भड़का, बिहार बंद के दौरान कई शहरों में प्रदर्शन और आगजनी की खबरें आयी हैं. देखें 10 मिनट 50 खबरें.