बंगाल में हिंसा का दौर नहीं थमता दिख रहा है. कूचविहार में कल हुई झड़प में एक TMC कार्यकर्ता की मौत हो गई. उत्तरी 24 परगना TMC कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो बीजेपी समर्थक गिरफ्तार भी हो गए हैं. निर्मल कुंडू नाम के TMC कार्यकर्ता की मंगलवार को हत्या हुई थी. आज उसके घर जाकर ममता बनर्जी परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने हत्या के आरोपों को खारिज कर कहा कि ममता का शासन प्रशासन पर कंट्रोल खत्म हो चुका है. मिदनापुर में सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद फूटा गुस्सा, नाराज भीड़ ने TMC से जुड़े ग्राम प्रधान को जमकर पीटा.
One TMC workers have been killed in two days in West Bengal with the latest death being reported from Cooch Behar of North Bengal. Another party worker was killed in North 24 Paraganas on Tuesday. Trinamool supporters have put the blame for both killings on BJP. Trinamool supporters have alleged BJP workers are behind the act. CM Mamata Banerjee will be visiting the deceased, the residence of Nirmal Kundu today.