बस्ती के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने सैलरी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि चोरी किए बिना कोई नेता चुनाव क्षेत्र में काम नहीं कर सकता. पटना में आज तेजस्वी यादव के घर महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा. कांग्रेस, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सीटों को लेकर मंथन करेंगे. यूपी में एनडीए की सहयोगी अपना दल की आज लखनऊ में अहम बैठक है. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अहम फैसले की संभावना जताई जा रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शिवसेना से निपटने का मंत्र देते हुए कहा कि अगर साथ नहीं आएंगे तो विरोधियों की तरह निपटेंगे.
Bharatiya Janata Party's MP Harish Dwivedi gives a controversial statement over MP salary. He said that no leader can work in the constituency without theft. Bihar Mahagathbandhan leaders meeting will be held at Tejaswi yadavs residence to discuss seat sharing issue in Patna. Alliance politics goes on peak in Bihar ahead of polls 2019.