राजीव गांधी प्रस्ताव विवाद पर आम आदमी पार्टी में घमासान मचा है. अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी हो गई है. आम आदमी पार्टी अलका लांबा के ट्वीट से खफा थी. उन पर राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास होने की गलत जानकारी देने का इल्ज़ाम है. सूत्रों के मुताबिक सोमनाथ भारती का प्रस्ताव मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था. स्पीकर के खारिज करने के बावजूद अलका ने प्रस्ताव पास का ट्वीट लिखा. अलका ने इस्तीफे पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
Alka Lamba has been reportedly asked by her party to resign as MLA and also from the party. This was after a controversy in the House over a demand to strip the late Rajiv Gandhi off his Bharat Ratna honour.Alka Lamba said, I have been asked to resign due to my stand against the resolution. For the last two days, discussion was going on in the assembly over 1984 riots.