मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पास ताकत दिखाने का मौका है. राजस्थान में अशोक गहलोत तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. सचिन पायलट डिप्टी सीएम बनेंगे. सुबह सवा दस बजे जयपुर के अल्बर्ट हॉल ग्राउंड में समारोह होगा. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा, राहुल गांधी, शरद पवार और तेजस्वी यादव समारोह में शामिल होंगे. दोपहर सवा बजे कमलनाथ मध्य प्रदेश में सीएम पद की शपथ लेंगे.
Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh will officially get new chief ministers today as Ashok Gehlot, Kamal Nath and Bhupesh Baghel will take oath as Chief Ministers state capitals Jaipur, Bhopal and Raipur respectively. Leaders across various political parties have been invited for the swearing ceremony of Chief Ministers. Key political leaders, mainly from the opposition camp will attend the events.