मौसम विभाग ने हिमाचल में 4 से 6 जनवरी के बीच जमकर बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है. शिमला में पर्वतारोहियों को ट्रैकिंग में ना जाने की चेतावनी जारी की गई है. अगले 72 घंटे तक भारी बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फ की मोटी सफेद चादर बिछ गई है. सैलानियों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. मनाली में जोरदार हिमपात से रौनक बढ़ गई है. सैलानियों ने बर्फबारी का मजा लिया.
The Met department has predicted alert of snowfall in Himachal Pradesh from January 4 to January 6 in the state. Himachal weather reports predict more snow for the week, and chances are that New Year's first week will be all snowy. As per the Met department forecast, will bring in bouts of fresh snow for the hill state. The region is expected to see moderate to heavy snowfall.