राज्यसभा में आज यानी बुधवार को एक बार फिर तीन तलाक बिल पर चर्चा होगी. कांग्रेस समेत विपक्ष बिल को संसद की सलेक्ट कमेटी को भेजने पर अड़ा है, जिसके चलते आज फिर जोरदार हंगामे की संभावना है. सरकार का आरोप है कि बिल को लटकाने की कोशिश की जा रही है. राहुल की अध्यक्षता में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें राज्यसभा और लोकसभा में रणनीति पर मंथन होगा. लोकसभा में आज राफेल सौदे के मुद्दे पर चर्चा होगी.
The triple talaq bill was stalled in the Rajya Sabha on Monday after the Opposition demanded that the bill be sent to a select committee for further scrutiny. The Rajya Sabha was adjourned till Wednesday within minutes of the slotted hour of discussion as AIADMK members disrupted proceedings and shouted slogans.