उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात को निधन हो गया. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के आखिरी शब्द थे कि मैं अभी जीना चाहती हूं. बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए पीड़िता के पिता ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए या दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए. 10 मिनट 50 खबरें में देखें ताजा खबरें.
A day after the woman, who was set ablaze by men accused of raping her in Unnao, died at a hospital in Delhi, her father Saturday demanded the accused meet the same fate as the accused in the Hyderabad case and be shot dead. Notably, the woman had suffered 90 per cent burns and died of a cardiac arrest at the Safdarjung Hospital at 11:40 pm on Friday. Watch the top headlines in 10 minute 50 khabrein.